Picsart 25 07 26 18 30 58 573

पेट्रोल पंप, होटल एवं गैस एजेंसी की सघन जांच: अनियमितता पर जब्ती व FIR दर्ज

Picsart 25 07 26 18 30 58 573

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला खाद्य विभाग द्वारा गतदिवस जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे, नापतौल निरीक्षक आर.के. चतुर्वेदी तथा सहायक कर्मचारी नरेश यादव एवं अमित नीखरा शामिल रहे।

जांच के दौरान तहसील नरवर में मेसर्स रघुवर दयाल किसान सेवा केन्द्र, सीहोर में कंपनी की ऑटोमेशन मशीन और टैंक स्टॉक में अंतर पाए जाने पर कुल 1152 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। मौके पर फर्म के मैनेजर कल्लाराम बघेल की उपस्थिति में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

वहीं, मेसर्स बजरंग फिलिंग स्टेशन सीहोर की जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। इस दौरान पंप के प्रोपराइटर यशपाल सिंह परिहार एवं मैनेजर अजीत सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कमल भारत गैस एजेंसी ग्रामीण मित्र की जांच में उपभोक्ताओं से गैस रिफिल आपूर्ति में अधिक राशि वसूली की पुष्टि होने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। यह कार्रवाई फर्म के मैनेजर बृजेश कुमार माहौर की उपस्थिति में की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *