Picsart 25 07 26 16 50 12 909

बैराड़ में मकान की छत दीवार सहित भरभराकर गिरी: घर में सो रहा था परिवार, जनहानि टली

Picsart 25 07 26 16 50 12 909

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड तहसील क्षेत्र जहां नदौरा गांव में भारी बारिश की बजह से मकान भरभराकर गिर गया। बता दे कि हादसे के दौरान मकान के अंदर परिवार सो रहा था। हालाकि हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।

जानकारी के अनुसार जगदीश परिहार निवासी ग्राम नदौरा के मकान में जगदीश का छोटा भाई गिर्राज परिहार अपने परिवार के साथ सो रहे थे। शुक्रवार-शनिवार की रात तेज बारिश के बीच रात करीब 11 बजे मकान की छत व दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान गिर्राज आनन फानन में परिवार सहित मकान से भागकर बचा। हादसे के दौरान घर के अंदर रखा ग्रहस्थी का सामान खाक हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *