बीच चौराहे पर व्यापारी के बेटे ने सिर पर जूते रखकर मांगी माफी: प्रेशर पॉलिटिक्स का मामला, पढ़िए क्या हुआ

शिवपुरी। जिले के बैराड में शनिवार को एक मामला सुर्खियों में रहा। जहां बीते दिनो हुए दो पक्षो के विवाद के बाद मामले में बड़े नेताजी पूर्व मंत्री की एंट्री होती है, सूत्रो की माने तो एंट्री भी इस प्रकार की थी कि एक बड़े नेता ने एक पक्ष को बैकफुट पर लेकर मामले को हाइ प्रोफेशनल बना दिया। जहां एक पक्ष का व्यक्ति बीच चौराहे पर सिर पर जूता रखकर माफी मांगी जाती है।
दरअसल, सूत्रो के अनुसार बीते कुछ दिनों पूर्व बैराड़ में कंकड़ फेंकने को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया था। जहां दोनों पक्ष में मारपीट हो गई थी जिसमें एक के लोग घायल हो गए थे। उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद चलता रहा। दोनों पक्षों में राजीनामा के लिए बैराड़ के कई प्रतिष्ठित लोगों को बीच में लेकर बैठक भी कई बार हुई पर कोई नतीजा नहीं निकला। एक पक्ष इस जिद पर अड गया कि बीच चौराहे पर सिर पर जूते रखकर माफी मांगेगा तभी राजीनामा होगा।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हुआ, वायरल वीडियो में पब्लिक के बीच भाजपा के पदाधिकारी भी नजर आ रहे है।
यह पूरा मामला आज बैराड़ में सुर्खियों में रहा। इस पूरे घटना का वीडियो कई लोगो ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया यहां तक कई लोगो ने दहशतगर्दी दिखाने इस मामले की स्टोरी भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाई हैं।
बताया जा रहा है यह मामला बैराड़ के प्रतिष्ठित व्यवसाई और डॉक्टर के बेटे और एक रावत समुदाय के बीच के विवाद के बाद हुआ हुआ है। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
