Picsart 25 07 26 15 36 53 854

SHIVPURI में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ठाकुर की मौत: सेवकदास को सांप ने डसा, मौत

Picsart 25 07 26 15 36 53 854

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग से है जहां दो अलग-अलग मामलों में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं शनिवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीण की सांप के डसने से मौत हो गई।

शिवपुरी के छर्च थाना क्षेत्र के अगरा डंडा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन साल के ठाकुर आदिवासी की मौत हो गई और उसकी मां स्मिता गंभीर रूप से घायल हो गई। स्मिता अपने दो बच्चों के साथ मायके अगरा डंडा आई हुई थी। शनिवार सुबह वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकली। ट्रैक्टर अगरा डंडा निवासी परीक्षित आदिवासी चला रहा था, स्थानीय लोगों ने बताया कि वह नशे में था। इसी कारण वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। स्मिता को गंभीर हालत में पहले पोहरी स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। छर्च पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पोहरी कस्बे में शनिवार सुबह सांप के डसने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 4 नयागांव पोहरी निवासी सेवक दास शाक्य उम्र 55 साल के रूप में हुई है। सेवक दास शौच के लिए बाहर गए थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। बेटे ने बताया कि उनके पिता ने खुद बताया था कि उन्हें सांप ने काटा है। परिजन तुरंत उन्हें पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पोहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *