Picsart 25 07 26 17 14 19 783

शिवपुरी में मकान ढहने से मलबे में दबकर 5 साल की मासूम की मौत

Picsart 25 07 26 17 14 19 783

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहां इमलाउदी गांव में शनिवार सुबह एक कच्चा मकान अचानक गिर गया। इस हादसे में घर के भीतर सो रही पांच साल की बच्ची की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

इमलाउदी गांव निवासी राजेन्द्र जाटव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह अपने कच्चे मकान के बाहर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान उनकी 5 वर्षीय बेटी सलोनी मकान के अंदर सो रही थी। अचानक मकान भरभरा कर गिर गया और घर के मलबे में सलोनी दब गई। इसके बाद जब तक मलबा हटाकर सलोनी को निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राजेन्द्र जाटव को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका था। इसके कारण वह कच्चे और जर्जर मकान में रहने को मजबूर था। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय पर आवास योजना का लाभ मिला होता तो यह हादसा टल सकता था।

इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *