शिवपुरी में जर्जर बिजली खंभा गिरा, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। शहर की सिटी सेंटर कॉलोनी में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक जर्जर बिजली का खंभा अचानक नीचे गिर गया। घटना के वक्त बिजली सप्लाई चालू थी और करंट से भरे तार भी जमीन पर आ गिरे। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
कॉलोनी निवासी अरविंद ने बताया कि यह खंभा उनके मकान के ठीक सामने वर्षों से क्षतिग्रस्त स्थिति में था। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को खंभा पहले उनके मकान के छज्जे से टकराया, जिससे छज्जा टूट गया और फिर तारों सहित गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस स्थान पर खंभा गिरा, वहां पिछले दो दिनों से पानी जमा था। अगर उस समय कोई व्यक्ति मौजूद होता या बारिश होती तो करंट फैलने से गंभीर हादसा हो सकता था।
घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विभाग ने समय रहते मरम्मत नहीं कराई, जिससे यह खतरनाक स्थिति बनी।
