315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहा था: TI विनय यादव ने किया गिरफ्तार, एक स्थाई व 3 गिरफ्तारी वारंटियों को भी दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टे व राऊंड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बहीं नरवर पुलिस ने दूसरी ओर कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक स्थाई बारंटी और 3 गिरफ्तारी बारंटियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने मुखविर की सूचना पर से शेरगढ तिराहा पर रामू उर्फ रामवीर पुत्र हनुमंत सिंह रावत उम्र 43 साल निवासी ग्राम अन्दोरा पुलिस चौकी सुनारी को एक 315 बोर का देशी कट्टा व राउन्ड के साथ गिरफ्तार कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से बिना नंबर की बजाज बाँक्सर मोटरसाईकिल को भी जप्त किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय यादव, उनि अभिनव शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह कौरव, सउनि राधाकृष्ण, प्रआर सुनील भार्गव, प्रआर गिरजाशंकर, आर परमाल, आर दीपक पुरौहित की सराहनीय भूमिका रही ।
