swatantrashivpuri 3

आखिर ​मिल ही गया शैलेन्द्र को न्याय: पुलिस ने POKKET APP 7 फर्जी लोन बंद कराए,CIBIL प्रोफाईल से भी हटवाए, माला पहनाकर किया स्वागत

swatantrashivpuri 3

शिवपुरी। बीते हफ्ते हिम्मतगढ टेहटा निवासी शैलेन्द्र धाकड का एक वीडियों शोसल मीडिया पर जमकर बायरल हुआ था। इस वीडियो में शैलेन्द्र धाकड ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया था कि उनपर फर्जी रूप से 7 लोन चल रहे है। जो उसने लिए नहीं है। इस मामले को लेकर जब मामला तूल पकडा तो पुलिस अधीक्षक ने इस मामले मेें सायवर सेल को मामले का तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया।

जानकारी के अनुसार बीते 07 अप्रैल 2025 को शिकायतकर्ता शैलेन्द्र धाकड निवासी ग्राम टॅहटा हिम्मतगड तह. शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाम से 07 फर्जी लोन लिये हैं और संबंधित कम्पनी द्वारा लोन रिकवरी के लिये परेशान किया जा रहा है तथा CIBIL SCORE खराब हो गया है जिससे मुझे कोई लोन नही मिल रहा ।

जिसपर से सुनवाई नहीं होने पर पीडित युवक ने एक वीडियों बनाकर शोसल मीडिया पर बायरल करते हुए अपनी व्यथा सुनाई। इस मामले में वीडियों बायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर में घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसपर से सायबर सेल प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा शैलेन्द्र धाकड निवासी ग्राम टैहटा हिम्मतगड तह. शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 07 फर्जी लोन ले लिये है और संबंधित कम्पनी द्वारा लोन रिकवरी के लिये परेशान किया जा रहा है तथा CIBIL SCORE खराब हो गया है जिससे मुझे कोई लोन नही मिल रहा। जिसकी वजह से फरियादी काफी मानसिक रूप से परेशान एवं डरा हुआ है पर तुरंत विधिक कार्यवाही कर संबंधित कम्पनी M-POKKET APP से जानकारी एकत्रित की गयी, जिसमें फरियादी के आधार कार्ड एवं पेन कार्ड का उपयोग कर 07 फर्जी लोन लिये गये थे।

जिस पर कार्यवाही कर संबंधित APP से फरियादी की फर्जी लोन प्रोफाईल को हटवाया गया एवं CIBIL प्रोफाईल को भी अपडेट कराकर फरियादी की CIBIL प्रोफाईल से उक्त फर्जी लोन को हटवाया गया । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया ।
सरानीय भूमिका- सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य. प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आलोक व्यास, मानवेन्द्र गुर्जर सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है- फर्जी लोन एप्लीकेशन या APK फाइल डाउनलोड न करें।

किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी/दस्तावेज किसी के साथ सांझा ना करें। अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए। अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए। ओटीपी साझा न करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *