swatantrashivpuri 2

Library में पनपा प्यार: छात्रा Library के कर्मचारी के साथ भागी, बोली: माता-पिता मर चुके है

swatantrashivpuri 2

शिवपुरी। शिवपुरी में एक लाइब्रेरी से जुड़ा प्रेम प्रकरण सामने आया है। एक 22 साल की युवती पढ़ाई के लिए महल कॉलोनी स्थित एक लाइब्रेरी जाती थी। वहां लाइब्रेरी में कार्यरत एक युवक से उसका प्रेम संबंध हो गया।

21 जून को युवती सुबह 9 बजे अपनी मां के साथ लाइब्रेरी गई। शाम को जब परिजन उसे लेने पहुंचे तो वह वहां नहीं मिली। उसका फोन भी बंद था। परिजनों ने उसे हर जगह खोजा। बाद में कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

परिजनों को लाइब्रेरी में काम करने वाले युवक पर संदेह था। वो भी उसी दिन से गायब था। पुलिस ने जांच कर सोमवार को दोनों को ढूंढ निकाला और शिवपुरी ले आई। कोतवाली में युवती की माता-पिता से मुलाकात हुई। युवती ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि वो युवक से विवाह कर चुकी है। अब वह उसी के साथ रहेगी।

बेटी माता-पिता से बोली- आप मेरे लिए मर चुके
माता-पिता के समझाने पर युवती ने कहा कि अब वे उसके लिए मर चुके हैं। माता-पिता रोते हुए कहते रहे कि काश उन्होंने बेटी को लाइब्रेरी न भेजा होता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *