ग्वालियर में सिंधिया से मिले 29 पार्षद,रखी अपनी अपनी समस्याएं, अब गेंद सिंधिया के पाले में,अब कसम का क्या होगा?

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से चल रही नगर पालिका की उठापटक के बीच आज फाइनल निर्णय के शिवपुरी नगर पालिका के 29 पार्षद आज ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में सिंधिया जी ने लगभग डेढ घंटे तक सभी पार्षदों को एक के बाद एक सुना और पार्षदों को आश्वस्त किया।
बताया गया है कि प्रत्येक पार्षद को सिंधिया जी ने लगभग 5 मिनिट का समय दिया और उनकी हर समस्या को गंभीरता से सुना। उसके बाद उन्होंने इस मामले में तत्काल में कोई निर्णय नहीं लिया बल्कि उन्हें कहा कि आप चिंता नहीं करो। जो भी होगा सही होगा।
अब बगीचा सरकार की कसम का क्या ?
बताया जा रहा है कि सिंधिया जी से मिलने से पहले कहा जा रहा था कि सिंधिया जी इस मामले में जो भी निर्णय करेंगे वह मान्य होगा। परंतु अगर गायत्री शर्मा को नहीं हटाया तो भाजपा के जो पार्षद बगीचा सरकार पर कसम खाकर आए है अब क्या वह स्तीफा देंगे। यह देखने बाला विषय होगा। इस मामले में वहां गए भाजपा के पार्षदों का कहना है कि अगर गायत्री शर्मा को नहीं बदला तो वह बगीचा सरकार के यहां कसम खाकर आए है और सभी एकजुट होकर स्तीफा देंगे।