swatantrashivpuri 1

पत्नि के अपने बहनोई से है अवैध संबंध,प्रताणना से तंग पति ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार- SHIVPURI NEWS

swatantrashivpuri 1

शिवपुरी। जब से इंदौर में राजा की हत्या का मामला सामने आया है तब से पूरे देश में पति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। इसी बीच आज अपनी पत्नि से प्रताणित पति ने इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए जनसुनवाई में आवेदन दिया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि के उसके बहनोई से अवैध संबंध है। जिसके चलते वह दोनों मिलकर उसे प्रताणित कर रहे है।

जनसुनवाई में पहुंचे महल सराय पुरानी शिवपुरी निवासी शाकिर खान ने आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी फरजाना लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह दहेज और अन्य मामलों में फंसाने की धमकी देती है। शाकिर का कहना है कि उसने कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उल्टा ससुर और साडू उसे धमका रहे हैं।शाकिर ने बताया कि वह अब तक दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। एक बार उसने जहर खाया और दूसरी बार हाथ की नस काट ली थी।

उसका कहना है कि अब उसे अपनी पत्नी से ही जान का खतरा है। उसने दावा किया कि जिस तरह देश में हाल में जघन्य अपराध हुए हैं, उसी तरह वह भी मुझे नीले ड्रम में बंद करवा सकती है या किसी सुनसान घाटी में फिंकवाकर जान से मरवा सकती है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि बीते चार माह से उसके बहनोई के यहां रह रही है। उसके अपने बहनोई से अवैध संबंध है। जिसके चलते वह डरा हुआ है।

पुलिस से नहीं मिली मदद, अब इच्छामृत्यु की मांग
शाकिर ने बताया कि उसने पहले थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब वह आखिरी उम्मीद लेकर जनसुनवाई में पहुंचा है और कहा है कि अगर उसे न्याय और सुरक्षा नहीं मिली तो कृपया उसे इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *