LOVE-MARRIGE के साईड इफैक्ट: युवती के घर बाले घर में घुसने नहीं दे रहे, SP से लगाई सुरक्षा की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक प्रेमी जोडे ने अपने ही परिवार द्धारा मारपीट करने और घर में नहीं घुसने देने से आहत होकर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि युवती के घर बालों ने उसके पूरे परिवार को घर से भगाकर उसके घर अनाज,जमीन और पशुओं पर कब्जा कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए प्रेमी जोडे ने बताया है कि वह करैरा थाना क्षेत्र के खैराई गांव के रहने बाले है और उन्होंने 5 मई को प्रेम विवाह कर लिया। युवती ने बताया है शादी उन्होने परिवार के खिलाफ जाकर की। जिसके चलते उसके प्रेमी अरविंद जाटव को परिवार सहित घर छोडना पडा। अरविंद का आरोप है कि शादी के बाद युवती के परिजनों ने उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी और घर, जमीन, अनाज, मवेशियों पर कब्जा कर लिया।
अरविंद ने बताया कि उसने 5 मई को दिल्ली में विमलेश जाटव से शादी की। 10 मई को लौटकर करैरा थाने में बयान दर्ज कराए। लेकिन युवती के परिजन नाराज हो गए। अरविंद के मुताबिक, 12 मई को परिवार जब गांव लौटा तो दोबारा मारपीट हुई।
इस मामले में अरविंद का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसके घर में रखे 40 क्विंटल अनाज, 10 क्विंटल मूंगफली और 3 बकरियों को भी हड़प लिया। 16 मई को थाने में शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मंगलवार को पीड़ित प्रेमी जोड़ा एसपी कार्यालय पहुंचा और सुरक्षा की मांग की। फिलहाल परिवार करैरा कस्बे के किराए के मकान में रह रहा है। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।
