Picsart 25 06 11 17 56 22 238

SHIVPURI NEWS-जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट व लूटपाट: जेवरात छीने, SP से शिकायत

Picsart 25 06 11 17 56 22 238

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहांं वहगवां गांव में जमीन विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। बुधवार के दिन पीड़िता सुनीता परिहार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के चार लोगों ने उनके पति की सेवा खाते की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात की है। सुनीता के मुताबिक, हरवीर रघुवंशी, लखन सिंह रघुवंशी, कल्ला रघुवंशी और एक अन्य व्यक्ति ने सर्वे नंबर 430 (2.56 हेक्टेयर) और 538 (0.5200 हेक्टेयर) पर बनी कच्ची झोपड़ी में घुसकर हमला किया। उन्होंने सुनीता, उनकी सास दयावती और देवर बंटी परिहार से मारपीट की।सुनीता का आरोप है कि उनका गला दबाया गया और सोने-चांदी के जेवर, साथ ही तीन मोबाइल फोन लूट लिए गए। हमले के दौरान बंटी परिहार किसी तरह मौके से भागकर पुलिस को सूचना देने में सफल रहे।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मंगलवार को बंटी परिहार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन सुनीता का आरोप है कि पुलिस ने पूरी घटना रिपोर्ट में नहीं जोड़ी। आरोपी अब खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को रिपोर्ट वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं। यहां तक कि गांव से निकालने और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता सुनीता परिहार ने SP से मांग की है कि, एफआईआर में सभी आरोपियों के नाम जोड़े जाएं, बंधक बनाने और लूटपाट की धाराएं जोड़ी जाएं, लूटे गए सामान की बरामदगी की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *