Picsart 25 06 11 17 55 06 828

कोलारस में किसान के कृषि फार्म की दीवार तोड़कर 3 पनडुब्बी मोटर, हजार फीट केबिल और 15 पाइप की चोरी

Picsart 25 06 11 17 55 06 828

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां के साखनौर गांव में एक कृषि फार्म से चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। खेराई गांव के किसान नरेन्द्र सिंह धाकड़ के फार्म में यह वारदात बीती रात को हुई।

जानकारी के अनुसार चोरों ने फार्म हाउस के कमरे का ताला तोड़ा और दीवार को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया। वे कमरे में रखी 3 पनडुब्बी मोटर, एक समर बोर की मोटर, 1000 फीट बिजली केबिल और 15 पाइप चुरा ले गए।

नरेन्द्र सिंह मंगलवार शाम को फार्म से अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वह फार्म लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। दीवार क्षतिग्रस्त थी और सारा सामान गायब था। पीड़ित किसान ने कोलारस थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *