SHIVPURI में BOLERO-PICK-UP में सामने से आ रही न्यू चेचेस आईसर ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, 2 गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है। जहां एक बोलेरो पिकअप में सामने से आ रही आईसर न्यू चेचेस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप चालक युवक सुरेन्द्र परिहार की मौत हो गई है बांकि 2 अन्य युवक घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार यह पिकअप पिछोर से खनियाधाना जा रही थी जहां पड़रा चौराहे के आगे रमनगर पर सामने से आ रही एक न्यू चेचेस आईसर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दोरान आईसर चालक मौके से भाग गया। इस हादसे में पिकअप में सवार सुरेन्द्र परिहार, लालू जाटव, हल्ले जाटव घायल हो गए थे। बताया कि सुरेन्द्र परिहार निवासी खनियाधाना के सिर में गंभीर चोट होने के चलते परिजन उसे इलाज के लिये झांसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही सुरेन्द्र ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद परिजन सुरेन्द्र के शव को लेकर पिछोर थाना पहुचे। साथ ही अन्य दो घायलों के परिजन दोनो को इलाज के लिए झांसी ले गए है। पिछोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।