Picsart 25 06 11 17 15 48 664

बदरवास TI विकास यादव ने 1.4 किलो गांजे के साथ रघुवीर यादव को दबोचा

Picsart 25 06 11 17 15 48 664

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी कर रहे रघुवीर परिहार को पुलिस ने दबोचा है पुलिस ने आरोपी के बिरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 10 जून को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रघुवीर पुत्र पहलवान सिह परिहार उम्र 55 साल निवासी इन्दिरा कॉलोनी गांजा बेचने की फिराक में सड़ रोड पर खड़ा है जिस पर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती 15 हजार रूपये को जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बिरूद्व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास यादव, उनि नोवेल खेस सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर रघुवीर लोधा, आर नीरज ओझा, आर गोलू प्रजापति, आर थानसिंह रावत, आर बृजेश भील, आर नेपाल भील, की सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *