Picsart 25 06 11 17 17 49 555

शिवपुरी में विनोद का अपहरण: मकान बनाने के बहाने ले गए आरोपी, लाठी-बेल्टों से पीटा, 2 लाख की डिमांड भी की

Picsart 25 06 11 17 17 49 555

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां सोनीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली अपहरण की वारदात हुई। तीन अज्ञात बदमाशों ने प्लॉट निर्माण का झांसा देकर युवक विनोद जाटव का अपहरण कर लिया। युवक को कार में डालकर अगवा कर लिया गया और उसके परिजनों से दो लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। युवक के मोबाइल से आए कॉल पर पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रातभर सर्चिंग के बाद बुधवार सुबह युवक को सुनारी चौकी क्षेत्र के सड़ गांव के जंगल में बने एक खेत से सकुशल बरामद कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार अपहृत युवक विनोद के पिता पीतम जाटव निवासी ग्राम सोनीपुरा ने मंगलवार को पोहरी थाने में शिकायत की। बताया कि तीन अज्ञात लोग उसके घर आए और बोले कि उन्हें मकान बनवाना है, विनोद को ठेका देना है। इसी बहाने विनोद का नंबर लेकर उससे फोन पर बात की और घर बुलाया। फिर तीनों में से एक युवक विनोद को कार में बैठाकर ले गया। कुछ समय बाद विनोद के मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें विनोद ने खुद बताया कि उसे अगवा कर लिया है। बदमाश दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। फोन कॉल पर अभद्रता और मारपीट करने की आवाज भी आ रही थीं।

थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और उस स्थान पर रातभर सर्चिंग की। बुधवार सुबह गांव के जंगल के भीतर बने एक खेत से विनोद को बरामद किया गया। वह डरा-सहमा हुआ था और उसके शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान थे। मेडिकल जांच में फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है और एक्स-रे के लिए युवक को फिलहाल जिला अस्पताल में भेजा गया है। पोहरी पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। थाना प्रभारी का कहना है कि बदमाशों और युवक के बीच क्या संबंध था और इस वारदात के पीछे असली मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *