Picsart 25 06 11 17 13 28 534

बैराड़ TI रविशंकर कौशल ने फरार चल रहे स्थाई वारंटी शिशुपाल को दबोचा

Picsart 25 06 11 17 13 28 534

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने एक स्थाई बारंटी को गिरफ्तार किया है। बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने मुखविर की सूचना पर से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 11 जून 2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल ने मुखविर सूचना पर से स्थाई वारंटी शिशुपाल रजक पुत्र सुरेश रजक उम्र 32 साल निवासी ऊंची वरोद थाना बैराड जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रविशंकर कौशल, प्र.आर इकवाल अहमद, प्र.आर. शिरोमणि, आर लोकेन्द्र, म.आर. नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *