गुना-वायपास पर बस स्टाफ ने यात्री को पीटा: हॉकी स्टिक से सर फोड़ दिया

शिवपुरी। खबर शहर के गुना वायपास से आ रही है जहां रविवार रात गुना वायपास पर एक यात्री की बस स्टाफ ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को डायल-100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी घायल गणेश गिरी ने बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। रात करीब 10 बजे वह कोलारस जाने के लिए वायपास पर खड़ा था। इसी दौरान एक बस आई जिसमें वह सवार होना चाहता था। स्टाफ ने पहले धक्का देकर उतारा, फिर दोबारा चढ़ने पर मारपीट की।
गणेश का कहना है कि बस स्टाफ ने उसके सिर पर हॉकी स्टिक मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। लोगों ने डायल 100 पर कॉल किया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। गणेश ने बताया कि बस किस ट्रैवल्स की थी यह पता नहीं चला, लेकिन स्टाफ ‘ठाकुरों की बस’ कहकर एक-दूसरे को संबोधित कर रहे थे। उसने वायपास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बस स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।
