बंटी BIKE से ससुराल जा रहा था: टॉयलेट के लिए रूका, इतने में चोर आया और बाइक उड़ा ले गया, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां टोड़ा गांव के रहने बाले युवक की बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गया। पीडित ने इसकी शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आदिवासी पिता बनबारी आदिवासी उम्र 24 साल निवासी टोडा ने बताया कि 5 जून 2025 को शाम करीब 5 बजे मैं अपनी पत्नि निरमा आदिवासी व बच्चे को लेकर अपनी पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक MP33ZA4083 से अपनी ससुराल पार्वती बडौदा जा रहा था।
बताय कि मैं अपनी मोटर साईकिल से समय करीबन 5.30 बजे कैमई सहराना निकलकर रोड किनारे अपनी मोटर साईकिल को खडी करके बाथरूम करने लगा तथा मेरी पत्नि बच्चे को शौच करा रही थी।
इस दौरान मोटर साईकिल की चाबी उसी मे लगी थी तभी पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति आया और मेरी मोटर साईकिल को स्टाट करके चोरी कर ले गया। और जंगल तरफ लेकर भाग गया।
पीडित को काफी तलाश करने के बाद बाइक का सुराग नही लगा तो बैराड़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने बंटी की शिकायत पर से मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।