SHIVPURI में 32 बोर देशी पिस्टल व तीन जिंदा राउंड के साथ कुलदीप लोधी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा 32 बोर देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस के साथ आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के बिरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 8 जून 2025 को करैरा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से गल्ला मण्डी के अंदर आरोपी कुलदीप पुत्र दशरथ सिंह लोधी उम्र 28 साल नि. ग्राम सलैया थाना अमोला को 32 बोर का कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 455/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, प्रआर वीरेन्द्र सिंह, आर हरेन्द्र सिहं गुर्जर, आर सोनू श्रीवास्तव, आर शैलेन्द्र रावत, आर विकास, आर विशम यादव की मुख्य भूमिका रही है।
Advertisement