Picsart 25 06 09 12 51 20 943

स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का असर: SP और कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद रेत माफियाओं पर FIR दर्ज, वीडियो से होंगे चिन्हित आरोपी

Picsart 25 06 09 12 51 20 943

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का एक बड़ा असर हुआ है जहां लुकवासा चौकी क्षेत्र में रविवार को माइनिंग ने एक रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा को पकड़ा था जिसे माफियाओं ने बीच रास्ते मे ही भीड़ एकत्रित कर माइनिंग के हाथों से छुड़ा लिया था। मामले में खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर और एसपी के हस्तक्षेप के बाद माइनिंग ऑफिसर सोनू श्रीवास के द्वारा लुकवासा चौकी में 5 लोगो के बिरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह था मामला
लुकवासा चौकी पुलिस इसी मिलीभगत के चलते  रविवार को माइनिंग द्वारा पचावली के रिताई घाट से अवैध रेत उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा को पकड़कर लुकवासा चौकी ला रहे थे। इस दौरान रास्ते मे ही रेत माफिया और दबंगो का गिरोह एकत्रित होकर आया और माइनिंग पर अटैक कर फिल्मी स्टाइल मे दोनो बाहनो को छुड़ा ले गए। घटना के बाद माइनिंग विभाग के ऑफिसर सोनू श्रीवास लुकवासा चौकी पहुंचे थे। लेकिन लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने भी कोई कार्यवाही न करते हुए टालमटोल किया क्योकि प्रभारी मेडम को रेत माफियाओं के प्रति सहानुभूति थी।

बताया जा रहा है कि एकत्रित होकर ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा को छुड़ाने आए दबंगो ने माइनिंग के अफसरों से मारपीट करने की बात भी सामने आई थी। बहीं इस मामले में माइनिंग ऑफिसर सोनू श्रीवास ने कहा था कि बह रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा पर कार्यवाही करने गए थे लेकिन अधिक भीड एकत्रित होने के कारण वह वहां से दोनो बाहनो को लेकर भाग निकले। हालांकि मौके पर ग्रामीण इस घटना में मारपीट की बात कह रहे है।

DM और SP का हस्तक्षेप के बाद हुई FIR
इस पूरे मामले को स्वतंत्र शिवपुरी ने प्रमुखता से दिखाया था उसके बाद में रात को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ के हस्तक्षेप के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर दोबारा चौकी पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई

पुलिस ने अब इस मामले में 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोनू श्रीवास ने कुछ वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें आरोपियों के चेहरे और वाहन साफ नजर आ रहे हैं। इनसे पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुरानी खबर यहां पढ़े…👇👇

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *