Picsart 25 06 09 13 00 58 463

पिछोर में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बाहन सहित किया जब्त, FIR

Picsart 25 06 09 13 00 58 463

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने तेज आवाज में बज रहे डीजे को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार रात्री में डी.जे. काफी तेज आवाज (डेसीबल) में बज रहा था डी.जे आबादी क्षेत्र में बजने से पढने बाले बच्चो को तथा बृद्ध लोगो को काफी समस्या आने से मौके पर समक्ष पंचान डी.जे. वाहन मय वाहन पर लगे एम्पलीफायर मशीन (ध्वनि विस्तारक यंत्र) को म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत धारा 7/15 के तहत जप्त किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी पिछोर, सउनि जितेन्द्र सिंह यादव, आर. धर्मेन्द्र सिंह लोधी, आर. राघवेन्द्र पाल, आर. माधव शंकर शर्मा

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *