Picsart 25 06 08 18 57 51 496

बेखौफ माफिया: फिल्मी स्टाइल में प्रशासन से जप्त ट्रेक्टर ट्रॉली और हाइड्रा छुड़ाकर के गए रेत माफिया, पुलिस भी मौन रही!

Picsart 25 06 08 18 57 51 496

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। जिले में रेत माफियाओं का खोफ देखने को मिल रहा है कोलारस अनुभाग में आज रविवार को माइनिंग विभाग ने अवैध रेत से भरे एक ट्रेक्टर व हाईड्रा को जप्त किया था। लेकिन कोलारस लुकवासा चौकी में रेत माफियाओं का इतना आतंक है कि बह फिल्मी अंदाज में आए और माइनिंग के हाथों से रेत से भरे हाईड्रा व ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए। बहीं मायनिंग के अधिकारियों से मारपीट करने की भी खबर सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी क्षेत्र से अवैध रेत का परिवहन आए दिन लुकवासा चौकी के सामने से दिनदहाड़े फर्राटे भरते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन कर रहे है यह बेखौफ रेत माफियाओं की लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी से मिलीभगत को दर्शाते है। इतना ही नही सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक लुकवासा चौकी पुलिस व प्रभारी तिवारी की मिलीभगत और हप्ता व महीने बसूली की सह पर इन माफियाओं को हौसले इतने बुलंद है माइनिंग की कार्यवाही के बीच भीड़ के साथ आकर रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा को छुड़ाकर ले जाते है।

पुलिस इसी मिलीभगत के चलते रविवार को माइनिंग द्वारा पचावली के रिताई घाट से अवैध रेत उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा को पकड़कर लुकवासा चौकी ला रहे थे। इस दौरान रास्ते मे ही रेत माफिया और दबंगो का गिरोह एकत्रित होकर आया और माइनिंग पर अटैक कर फिल्मी स्टाइल मे दोनो बाहनो को छुड़ा ले गए। घटना के बाद माइनिंग विभाग के ऑफिसर लुकवासा चौकी पहुंचे थे। लेकिन लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने भी कोई कार्यवाही न करते हुए टालमटोल किया क्योकि प्रभारी मेडम को रेत माफियाओं के प्रति सहानुभूति थी।

बताया जा रहा है कि एकत्रित होकर ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा को छुड़ाने आए दबंगो ने माइनिंग के अफसरों से मारपीट भी की है। फिलहाल यह सब स्पष्ट नही हो सका है। बहीं इस मामले में माइनिंग ऑफिसर सोनू श्रीवास का कहना है कि बह रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली व हाईड्रा पर कार्यवाही करने गए थे लेकिन अधिक भीड एकत्रित होने के कारण वह वहां से दोनो बाहनो को लेकर भाग निकले। हालांकि मौके पर ग्रामीण इस घटना में मारपीट की बात कह रहे है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या प्रेस नोट जारी करता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *