Picsart 25 06 09 12 43 48 948

अंधे मोड़ की बजह से शिवपुरी में भैया कुंड पास पुलिया में घिरी कार: ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया

Picsart 25 06 09 12 43 48 948

शिवपुरी। खबर फिजिकल थाना क्षेत्र से है जहां भदैया कुंड के पास रविवार रात करीब 3 बजे एक होंडा कार पुलिया से नीचे गिर गई। नगर पालिका के हाइटेंड पर तैनात कर्मचारी हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। तब तक कार में सवार ड्राइवर वहां से जा चुका था।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त होंडा सिटी कार का नंबर MP09CX9911 है। यह कार श्याम सुंदर के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन यह कार कांग्रेस नेता सिद्धार्थ लढ़ा के परिचित की बताई जा रही है। सिद्धार्थ लढ़ा ने बताया कि कार उनके एक बाहरी परिचित की है। हादसे के समय कार में केवल ड्राइवर था।

बता दे कि घटनास्थल पर एक खतरनाक मोड़ है। मोड़ के बीच में एक बड़ा पेड़ भी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मोड़ अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। स्थानीय लोग सावधानी से इस मोड़ से गुजरते हैं। लेकिन बाहरी लोगों को मोड़ की जानकारी न होने से वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस घटना में भी ड्राइवर को मोड़ का अंदाजा नहीं लगा और कार पर से नियंत्रण खो दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *