पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे जिलाबदर आरोपी खुलेआम चला रहा सट्टे का कारोबार

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां सट्टे का काला कारोबार अपनी जड़ें इतनी गहरी जमा चुका है कि हर दिन लाखो रुपए का सट्टा लगाया जा रहा है। नगर में खुलेआम खारे कुआं के पास सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक जिला बदर आरोपी अनिल हलके सेन द्वारा अधिक स्थानों पर सट्टे का यह अवैध व्यापार खुलेआम चल रहा है लेकिन मजाल है कि नोटों की गड्डी के सामने पुलिस प्रशासन की नजर इन पर पड़ जाए।
इतना ही नही शहर के विभिन्न इलाकों में सट्टे के बड़े-बड़े ठिकाने सक्रिय हैं अलाम ये है की इसके चुंगुल में सबसे ज्यादा युवाओं का भविष्य तबाह हो रहा है और सट्टेबाज इस कारोबार से लाखों कमा रहे है जहां लोग खुलेआम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कहते हैं जोडियां बनना उपर वाले का खेल हैं,लेकिन 90 के चक्कर के खेल में जोडिया बनाना मुबंई वाले का खेल है,अगर जोडी बनती हैं तो लोग दारू के ठेको की ओर दौडते हैं,अगर जोडी नही बनती है तो घर के बर्तन तक बिकवा देती हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में मजदूर स्तर का आदमी अपनी किस्मत चमकाने के फेर में सट्टे की ओर अधिक आकर्षित हैं। उसके लिए जोडी बनना और टूटना दोनो ही घातक हैं।
सूत्रों का कहना है कि इन सट्टा माफियाओं को स्थानीय पुलिस संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते यह गोरखधंधा बेखौफ जारी है। नगरवासियो ने आरोप लगाया है कि पुलिस की निष्क्रियता सट्टे के इस बढ़ते कारोबार को और बढ़ावा दे रही है। सटोरिए बिना किसी डर के अपने काम में लगे हुए हैं, और इससे न केवल शहर की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, बल्कि कई परिवार आर्थिक रूप से बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। पुलिस को सिर्फ गड्डियों से मतलब है, ना तो गांजे की विक्री पर रोक लग पा रही रही और ना ही अवैध सट्टे के कारोबार पर।