Picsart 25 06 08 19 15 40 232

बैराड़ मे अवैध शराब की तस्करी कर रही सोनू को TI रविशंकर कौशल ने दबोचा

Picsart 25 06 08 19 15 40 232

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6 हजार रूपये को जप्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार काम्बिंग गस्त के दौरान थाना बैराड पुलिस को अवैध शराब पकडने मे मिली सफलता दिनांक 8 जून 2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल ने मुखबिर की सूचना पर से कैमई सहराने स्कूल के पीछे जंगल मे आरोपिया के कब्जे से हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराब कुल 60 लीटर कीमती 6 हजार रूपये की जप्त की गई। आरोपिया सोनू मोगिया पति दौलता उर्फ दौलतराम मोगिया उम्र 30 साल निवासी गोपालपुर हाल बीलपुरा रैय्यन थाना बैराड के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रविशंकर कौशल, उपनिरी सीमा धाकड, सउनि दशरथसिह राजपूत, प्र. आर. हरिओम जाटव, जागेश सिकरवार, म. आर. वैशाली, आर. अरूण जादौन, आर मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *