Picsart 25 06 08 16 05 25 889

SHIVPURI NEWS-पेड़ के नीचे खड़े 5 साल के अंश को जहरीले सांप ने डस लिया: परिजन झाड़-फूंक में लगे रहे, मौत

Picsart 25 06 08 16 05 25 889

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र के पुरा गांव से है जहां सांप के डसने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, समय पर उचित इलाज न मिलने से मासूम की जान नहीं बच सकी। परिजन पहले झाड़फूंक में समय गंवाते रहे और जब बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार गांव पुरा निवासी सुनील धाकड़ का 5 साल का बेटा अंश धाकड़ शनिवार दोपहर अपने पिता के साथ खेत पर गया था। सुनील खेत की सफाई में जुटे थे, वहीं अंश पास ही नीम के पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। अंश ने दर्द होने पर इसकी जानकारी अपने पिता को दी।

घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद अंश को पहले गांव में ओझा के पास ले जाकर झाड़फूंक कराई गई। जब झाड़फूंक से कोई राहत नहीं मिली, तब परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अंश को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो अंश की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *