Picsart 25 06 08 16 02 28 933

SHIVPURI में रेफर पर्ची में की गलती: जिला अस्पताल मे नही किया इलाज, 2 दिन से परेशान युवक

Picsart 25 06 08 16 02 28 933

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से है जहां रेफर पर्चे की एक मामूली गलती ने सड़क हादसे में घायल युवक का इलाज रोक दिया। भौंती थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी बालकिशन लोधी उम्र 25 साल शनिवार को बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था। हादसे के समय वो अपने दोस्त अमोल पाल के साथ शिवपुरी से गांव लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सलैया गांव के पास फिसल गई। बालकिशन के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद बालकिशन को सिरसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन नर्स ने रेफर पर्चे में गलती से दाहिने पैर की जगह बाएं पैर में चोट लिख दी।

जिला अस्पताल पहुंचने पर एक्सरे टेक्नीशियन ने पर्चे के अनुसार बाएं पैर का एक्सरे करना चाहा, लेकिन बालकिशन ने सही जानकारी दी कि उसे दाहिने पैर में चोट लगी है। इस पर टेक्नीशियन ने उसे वापस सिरसौद जाकर पर्चा सुधरवाने की बात कही। इलाज के लिए भटक रहे बालकिशन को इस लापरवाही के चलते अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ी।

इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने बताया कि एक्सीडेंटल केस एमएलसी (मेडिको लीगल केस) पर आधारित होते हैं, इसलिए पर्चे में सुधार वही केंद्र कर सकता है जहां से पर्चा जारी हुआ हो। वहीं, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिस्वर ने कहा कि यदि इस तरह की त्रुटि हुई है तो दस्तावेजों में सुधार जिला अस्पताल में ही करवा कर एक्सरे किया जाएगा। साथ ही सिरसौद स्वास्थ्य केंद्र को ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके निर्देश दिए जाएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *