Picsart 25 06 08 16 09 47 119

परिवार शादी में गया था: चोर घर से सोने चांदी के जेवरात, नगदी, बाइक समेत 5 लाख समेट ले गए, अपने जूते छोड़ गए, CCTV में कैद

Picsart 25 06 08 16 09 47 119

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रूपए नगदी और एक पल्सर बाइक सहित कुल 5 लाख रूपए की चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक सहित देखे जा रहें है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बल्लू रजक निवासी मुसाहिब मोहल्ला खनियाधाना बीते रोज बच्चो के साथ अपने छोटे भाई की लड़की की शादी में पिछोर गया था। इस दौरान घर के पास बाले कमरे में बल्लू का बेटा सतेंद्र रजक अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते देखवाल के लिए बहीं पर था। शनिवार-रविवार की रात चोरो ने मालिक के घर पर न होने के चलते इस घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित पचास हजार रूपये नगदी पर चोरो ने अपना हाथ साफ किया है।

बता दे कि चोर घर पर रखी पल्सर मोटरसाइकिल को भी अपने साथ ले गए है। स्थानीय लोगो ने बताया कि रात 2 से 3 बजे के बीच उन्होने चोरो को भागते हुए देखा है। इस दौरान चोर अपने जूते बहीं छोड़ गए। सुबह जब पास के कमरे में मां की देखभाल कर रहे सतेन्द्र ने जब देखा तो तुरंत परिजनो और पुलिस को सूचना दी। चोर सीसीटीवी मे कैद हो गए है। पुलिस आरोपियों को ज्ञात करने हेतु प्रयासरत है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *