Picsart 25 06 07 13 46 40 233

SHIVPURI में फांसी लगाकर किया सुसाईड: छोड़ा सुसाईड नोट वीडियो-बोला में मर रहा हूं, सास-ससुर व पत्नि ने पीटा है, उनको फांसी दी जाए

Picsart 25 06 07 13 46 40 233

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां गोंदरी गांव के रहने बाले एक 25 बर्षीय युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है बता दे कि युवक ने सुसाइड करने से पहले मोबाइल मे वीडियो बनाकर व एक कॉफी में लिखकर सुसाईड नोट भी छोड़ा है। उसने अपने ससुरालजनों पर मारपीट करने के चलते फांसी लगाना बताकर ससुराल पक्ष के लोगो के लिए फांसी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ क्षेत्र के ग्राम गोंदरी के रहने बाले शरीफ खांन पुत्र अजीज खान उम्र 25 साल ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर छोड़ा है जिसमें कहा है कि में फांसी लगाकर मर रहा हूं, क्योकि बीते 3 दिन पहले मेरी पत्नि रानी खान, ससुर शब्बीर खांन और सास सितारा खान निवासी ग्राम छितरी द्वारा मुझे घर मे घुसकर मुझे बिना कसूर के गाली-गलौज कर मेरे साथ मारपीट की है, मेरी दुकान से सामन-रूपए पैसे भी भरकर ले गए, सरपंच और पुलिस भी मेरे सास-ससुर और पत्नी से मिले हैं अब में शर्म के मारे घर से निकल नही पा रहा हूं, इसलिए में फांसी लगाकर मर रहा हूं। मेरी फांसी लगाने का जिम्मेदार यह तीनों होंगे, इन तीनों को फांसी की सजा की मांग वीडियो में शरीफ ने की है।

मृतक के चाचा ने बताया कि शनिवार सुबह हम नबाज पढने गए थे तभी शरीफ घर पर अकेला था इसी दौरान उसने सुसाईड नोट बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब हम घर पहुंचे तो शरीफ मृत अवस्था मे मिला। इसकी सूचना बैराड़ थाना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले शरीफ और इसकी पत्नि मे जगड़ा हो गया था इसी बात को लेकव ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा गोंदरी आकर उसकी मारपीट की और पत्नी को अपने साथ ले गए। शरीफ इससे काफी परेशान था। उसकी सास-ससुर और पत्नि ने उसे पीटकर, दुकान का सामान भर ले गए, और दुकान का ताला लगा गए जिसकी चाबी उन्ही के पास है। मृतक के चाचा ने ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामले में बैराड़ थाना पुलिस ने प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर सुसाईड के चलते मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *