SHIVPURI NEWS-कुएं पर पानी भरने गए 22 साल के धर्मेंद्र का पैर फिसला: डूबने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम अगर्रा में पानी भरने गए 22 वर्षीय युवक की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनो ने थाना पहुंचकर दी है। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र पुत्र मातादीन प्रजापति निवासी अगर्रा गांव के कुएं पर पीने के लिए पानी भरने के लिए गया हुआ था जहां पानी भरने के दौरान पैर फिसलकर कुएं में गिर गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शब का पीएम कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement