Picsart 25 06 07 14 11 46 458

SHIVPURI में एक और झोलाछाप पर FIR के आदेश, जिले में कही वसूली का तो नया तरीका नहीं

Picsart 25 06 07 14 11 46 458

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अमोलपठा से है जहां अवैध क्लीनिक संचालक के विरुद्ध मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है।

जानकारी के अनुसार अमोलपठा मे पप्पू बघेल द्वारा अवैध क्लीनिक संचालित की जा रही थी जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलपठा पर पदस्थ प्रभारी डॉक्टर सुनील जैन को पप्पू बघेल के बिरूद्व अमोलपठा चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।

FB IMG 1749284688964

यहां बता दे कि झोलाछाप डॉ पर जिले में इस तरह की कार्यवाही कई बार हुई है। जिसमें प्रशासन की ओर से एक दो झोलाछापों को टारगेट किया जाता है। उसके बाद उनसे बसूली का नया काम प्रशासन के दलाल करते है। अब देखना यह है कि इस FIR के बाद अन्य झोलाछाप डॉक्टरों को अभयदान मिलता है या इनपर भी कार्यवाही होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *