Picsart 25 06 06 18 05 33 346

SHIVPURI-POLICE की अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही : 1310 पेटी बीयर के साथ 56 लाख 20 हजार का माल बरामद

Picsart 25 06 06 18 05 33 346

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है सतनवाङा पुलिस द्वारा 1310 पैटी अवैध शराब व एक आयशर कंटेनर सहित कुल 56 लाख 20 हजार का माल बरामद कर आरोपी राकेश कास्डे को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा ग्राम ऐरावन में सिंध नदी के पुल के पास से आरोपी राकेश कास्डे पुत्र बुरखीलाल कास्डे उम्र 40 साल निवासी ईमलीपुरा थाना नालचा जिला धार म.प्र. के कब्जे से आयशर कंटेनर AS01HC2029 में बोल्ट बियर की कुल 1310 पेटियां जिनमें कुल 15720 बोतल बीयर जिनमें कुल 10218 लीटर वीयर होना पाई गई। जिनमे एक बियर की पेटी की कीमत करीबन 2 हजार रूपये तथा सभी बियर की पेटियों की कुल कीमत 26 लाख 20 हजार रूपये की मय आयशर कंटेनर कीमती 30 लाख कुल मसरूक 56 लाख 20 हजार रूपये जप्त किया गया। एवं आरोपी राकेश कास्डे को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सतनवाड़ा पर धारा-34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में श्रीमान एसडीओपी शिवनारायण मुकाती, उपनिरी. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि. वृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. उदय सिहं तोंमर, प्र.आर. निरंजन सिहं गुर्जर, प्र. आर. सुरेन्द्र सुमन, आर. दीपक किरार, आर. राहुल, आर. सौरभ राजावत, आर. पवन कुमार, आर.चा. शिवराज हिंडोलिया, आर. महेश कुमार, आर. शिवराज धाकड, आर. रामप्रकाश थाना सतनवाडा का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *