Picsart 25 06 06 17 02 06 463

SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए गुम हुई नाबालिग को देहात पुलिस ने 24 घंटे मे किया दस्तयाब

Picsart 25 06 06 17 02 06 463

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से है जहां ऑपरेशन मुस्कान के तहत देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने नाबालिग अपहृता को दीगर जिले से 24 घंटे के अंदर सुरक्षित दस्तयाब किया है।

जानकारी के अनुसार 05 जून 2025 को फरियादी उम्र 42 साल निवासी गौशाला थाना देहात शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी के गुमने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात जिला शिवपुरी ने धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले में थाना देहात द्वारा तत्काल टीम तैयार कर अपहृता की दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा दिनांक 06 जून 2025 अपहृता को दीगर जिले से दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रत्नेश सिंह, उनि सपना रावत, प्रआर. विनय सिह (मुख्य भूमिका), प्रआर. सुरेन्द्र दुबे, आर.पुष्पेन्द्र रावत, आर.मिथुन कुशवाह, आर. मनोज गौड, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. मनोज कुमार, आर. रनवीर शर्मा, महिला आर. सीतू सिंह, म.आर. शिल्पी गुप्ता, महिला आर गायत्री मुदगल थाना देहात जिला शिवपुरी एवं प्रआर सत्यवीर सिंह, आर सत्यम शर्मा थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना तथा सायवर सेल शिवपुरी की टीम की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *