Picsart 25 06 06 16 55 13 827

SHIVPURI में SEX-TORTION GANG: मिलने बुलाया, फिर एक लाख की डिमांड, मोबाईल & BIKE छीने, महिला सहित 2 गिरफ्तार

Picsart 25 06 06 16 55 13 827

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने तीन युवकों से रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपी छोटू पुत्र स्व. रामकिशन लोधी उम्र 20 साल निवासी काराखेत मनपुरा एवं एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से युवक से छीनी गई मोटरसाइकल को बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 4 जून 2025 को फरियादी अनिल पुत्र राकेश परिहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम कुरथरा थाना बडौनी जिला दतिया ने अपने साथी कुन्दन कुशवाह व ज्ञानसिंह कुशवाह निवासीगण कुरथरा ने बताया कि काराखेत मनपुरा की एक महिला जिसका मुझे सोशल मीडिया से नम्बर मिला उससे मेरी बात चीत होती थी, जिसने मुझे मिलने के लिये बुलाया तो मैं दिनांक 30 मई 2025 को अपने दोस्त कुन्दन कुशवाह व ज्ञान सिंह कुशवाह के साथ कुन्दन की मोटरसाइकल से मिलने आये और दुल्हई की पुलिया पर से महिला से बात की तो पास में ही बाई तरफ के कच्चे रास्ते पर एक महिला एवं दो लड़किया मिली उन लडकियों ने मुझसे व कुन्दन से एक एक हजार रुपये लिये।

इसके बाद लडकियाँ हमें अपने साथ खेत में बने कमरे में ले गयी तथा ज्ञानसिंह व महिला दोनो बाहर खड़े रहे तभी बाहर से चिल्लाने की आवाज आई बाहर जाकर देखा तो ज्ञानसिंह को तीन चार व्यक्ति पकड़कर खड़े हुए थे और सभी ने हमे भी घेर लिया और बोले एक लाख रूपये दो नही तो तुम्हारे ऊपर रेप का झूठा केस लगा देगे एवं हाथ पैर तोड़ देगें।

हमारे पास रुपये नहीं होने से आरोपीगणों द्वारा मोबाइल व मोटरसाइकल रख ली और हमारी मारपीट की जिससे हमें चोटे भी आई उसके बाद दिनांक 31 मई 2025 को एक मोबाइल से हमारे पास फोन आया और बोला कि एक लाख रुपये लेकर आ जाओ और अपनी मोटरसाइकल व मोबाइल ले जायो लेकिन रुपयों की व्यवस्था नहीं हुई तब हमने थाने पर रिपोर्ट की, उक्त रिपोर्ट पर से थाना भौंती पुलिस द्वारा सेक्स टॉर्शन में संलिप्त 3 नामजद व 3 अन्य आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 308(5), 308(6), 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामला सेक्सटॉर्शन गैंग से संबंधित होकर गंभीर प्रकृति का था इसलिये मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनोज राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर सेक्सटॉर्शन गैंग के दो सदस्यों आरोपी छोटू लोधी एवं एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा आरोपीगणों से कब्जे में ली गई मोटर साइकल को जप्त किया गया तथा गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण में अन्य सहयोगियों (आरोपियों) की तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत, सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. राजेश शर्मा, प्रआर. भगवती प्रसाद, प्रआर. राम प्रवेश शर्मा, आर. आलोक जैन, आर. ब्रजेश राणा, आर. राम प्रसाद, आर. आकाश शाक्य, आर. कमल गुर्जर, आर. कुलदीप बाथम, आर. धर्मवीर रावत, म.आर. अनीता शर्मा, उनि. धर्मेन्द्र जाट (सायबर सैल प्रभारी), आर. विकाश (सायबर सैल), आर. दामोदर (सायबर सैल) की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *