Picsart 25 06 06 16 37 08 438

SHIVPURI NEWS-बैराड़ क्षेत्र के इन गांवो में कल नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 25 06 06 16 37 08 438

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. गाजीगड फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 7 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 33 के.व्ही. गाजीगड फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही . उपकेन्‍द्र गाजीगड एवं रसैरा से जुडे समस्‍त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *