Picsart 25 06 06 13 08 13 763

ऐसी भी ग्राम पंचायत: सीमेंट नहीं, मिट्टी से कराया जाता है सीसी निर्माण, सचिव बोला- डलवाना है डलवाओ, वरना इससे भी रहोगे अछूते

Picsart 25 06 06 13 08 13 763

शिवपुरी। खनियांधाना जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बामौरकलां के चक्क जनकपुर में बन रही सीसी रोड़ विवादों में घिर गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव मनमोहन शर्मा द्वारा सड़क निर्माण में 60 से 70 प्रतिशत तक लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, और सीमेंट केवल देखने दिखाने को डाला गया यानी सड़क नहीं, घोटाले की पक्की फर्श बिछ रही है।

जब ग्रामीणों ने इस घटिया निर्माण का विरोध किया, तो पंचायत सचिव का तानाशाही रूप सामने आ गया। ग्रामीणों के मुताबिक सचिव ने न सिर्फ अपशब्दों का प्रयोग किया, बल्कि यह तक कह डाला कि एक ही काम आया है चक्क जनकपुर ग्राम पंचायत बामौरकलां में करवाना है तो करवाओ, वरना सीसी रोड से अछूते रह जाओगे। इस बयान से ग्रामीणों में गहरा रोष है।

ग्रामीण इसे जन प्रतिनिधियों की गुंडागर्दी और सरकारी धन की बर्बादी मान रहे हैं। जिलापंचायत सदस्या पति एडवोकेट करन सिंह अहिरवार का कहना है कि घटिया सीसी निर्माण किया जा रहा है मेने कई जगह शिकायत भी की है लेकिन यहां नियम को ताक पर रखकर मिट्टी मिलाकर जमीन से समतल सीसी निर्माण किया जा रहा है जोकि गलत है, हमारी मांग है कि इस निर्माण को उखाड़कर पुन: निर्माण कराया जाए।

बहीं जनपद सीईओ मोगराज मीणा ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य को तुरंत रोककर उच्च स्तरीय तकनीकी जांच करवाई जाए, और दोषियों को बख्शा न जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *