Picsart 25 06 06 13 13 42 411

MP-GOVERNMENT की यह योजना SHIVPURI में बनकर रह गई शोपीस: सैंकड़ो STUDENT की परेशान

Picsart 25 06 06 13 13 42 411

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार की प्रभावी योजना आरटीई केवल शोपीस बनकर उभर रही है। सैकड़ो छात्रों को नहीं दाखिला नही मिलने से पालकों में निराशा है। मध्य प्रदेश सरकार की प्रभावी योजना आरटीई जिसमें हर वर्ष की तरह सरकार की तरफ से निशुल्क शिक्षा का अधिकार है जिसमें गरीब और असहाय तबके के बच्चों को आरटीई के तहत दाखिला मिलता है लेकिन खनियाधाना में कहानी कुछ और ही बयां करती है।

IMG 20250606 131354

छात्रों की दाखिले के लिए हर प्राइवेट विद्यालय में शासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया जाता है कि दस-दस सीटें आरटीई की रखी जाए, जिससे सरकार की निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए बह लाभ प्राप्त कर सकें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और प्राइवेट विद्यालय में सीटों की कमी के कारण छात्रों को दाखिला नहीं मिल पाया। जिस कारण वह इस प्रभावी योजना से वंचित रह गए।

IMG 20250606 131527

अब सवालिया निशान खड़ा होता है कि कमी कहां रह गई, बह समझ से परे है, गौर करने वाली बात तो यह है भी है, कि सीटें कम हुई बह अलग बात लेकिन आरटीई पोर्टल पर कई ऐसे विद्यालय हैं जिनके नाम तक नहीं दिखे। बांकि अभी आरटीई के तहत दाखिला लेने के लिए परेशान हो रहे छात्रों को इस योजना के तहत अगर दाखिला मिल जाता तो उनका एक वर्ष खराब नहीं होता। अत: सरकार की यह योजना धरातल पर केवल शोफीश नजर बनकर रह गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *