शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु सेकंड राउंड काउंसलिंग प्रारम्भ

शिवपुरी। तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक छत्री रोड़ शिवपुरी में पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में 10 वी से प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं सेकंड राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई है। जिसकी तिथि 17 जून तक है। 12वी और आईटीआई से सीधे प्रवेश ले सकते हैं।
इसकी तिथि 15 जून से 30 जून है । शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 12वी से सीधे प्रवेश में कक्षा 12 में गणित विषय होना चाहिए और आईटीआई से प्रवेश के लिए आईटीआई 2 वर्ष का होना चाहिए। प्रवेश पंजीकरण हेतु वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर विजिट और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
इस संबंध में आधिक जानकारी के लिए संस्था के अध्यापक के मोबाइल नम्बर 7000149795, 8982520726 9479815947 , 7000884805 पर संपर्क कर सकते हैं ।
Advertisement