BF के साथ मेला घूमने शिवपुरी आई 16 साल की नाबालिग GF, BF ने रेप कर दिया

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां एक नाबालिग के साथ उसके ही बॉयफ्रैंड ने जबरदस्ती रेप की बारदात को अंजाम दे दिया। मामले मे पुलिस ने आरोपी रामकिशन पुत्र फूल सिंह बाथम उम्र 23 साल निवासी ग्राम सालोदा थाना पोहरी के खिलाफ धारा 65(1) बी.एन.एस 5/6 पाँक्सो एक्ट का पंजीबद्ध किया जाने के बाद मात्र 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पोहरी निवासी 16 साल की नाबालिग किशोरी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मेला घूमने शिवपुरी आई थी। इसी दौरान उसका बॉयफ्रेंड उसे एकांत जगह ले गया जहां उसने किशोरी के मना करने के बाद भी जबरदस्ती कर रेप की बारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद किशोरी भागकर बैराड़ पहुंची जहां से परिजनो को फोन कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीडिता परिजनो के साथ पोहरी थाने पहुंची और आरोपी रामकिशन पर मामला दर्ज कराया।
घटना के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रामकिशन बाथम को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, प्रआर राजीव छारी, आर सदन भिलाला, आर राघवेन्द यादव, आर कुलदीप, आर अरविन्द, आर सियाराम की सराहनीय भूमिका रही है।