वेतन भुगतान में देरी, क्रमोन्नति आदेश और 4 प्रतिशत भत्ते व एरियर भुगतान की राशि न मिलने से नाराज शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

खनियाधाना। विकासखंड के अनेक शिक्षकों ने आज मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष राजेश देव पांडे, सत्येंद्र जैन, राज्य कर्मचारी कांग्रेस के सरमन कोली और प्रवीण सोनी के नेतृत्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रहलाद सिंह गंधर्व को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की पाँच प्रमुख समस्याओं को चिन्हित करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई।
तहसील अध्यक्ष राजेश देव पांडे ने अनेक शिक्षकों के साथ मांग की कि संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्देशित किया जाए ताकि सभी लंबित मामलों का त्वरित समाधान हो और शिक्षकों को उनका हक समय पर मिल सके।
यह रखी मांगे
- वेतन भुगतान में देरी: पिछले दो महीनों से शिक्षकों को वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
- 4% डीए की राशि का भुगतान: शिक्षकों को देय 4% महंगाई भत्ते (DA) की राशि अब तक नहीं मिली है।
- क्रमोन्नति आदेश लंबित: कई शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश अब तक जारी नहीं किए गए हैं।
- जिन शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी हो चुके हैं, उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है।
- एरियर भुगतान: क्रमोन्नति से संबंधित एरियर राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है।
Advertisement