Picsart 25 06 05 20 31 47 235

SHIVPURI में दुकानदार को चकमा देकर गल्ले से 2 लाख चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद

Picsart 25 06 05 20 31 47 235

शिवपुरी। खबर शहर के मुख्य बस स्टैंड के पास गुरुवार दोपहर महादुले एग्रो एजेंसी पर दो बदमाशों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर करीब दो लाख रुपए की चोरी कर ली। यह वारदात महज छह मिनट में हुई और पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान संचालक दौलत सिंह धाकड़ ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने मोटर स्टार्टर के सेल की मांग की और 500 रुपए का नोट थमाया। कुछ ही देर बाद उन्होंने खुल्ले पैसे देकर नोट वापस ले लिया। इस दौरान दोनों युवक दुकान के गल्ले में रखी नकदी को भी देख रहे थे। इसके बाद एक युवक ने पाइप लेने की बात कहकर दुकान के अंदर जाकर छह पाइप निकलवा लिए। फिर वह ट्रैक्टर ट्रॉली लाकर पाइप ले जाने की बात कहकर बाहर निकला। लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों युवक मौके से फरार हो गए। जब दुकानदार ने गल्ला चेक किया तो उसमें रखे करीब दो लाख रुपए नगद गायब पाए गए।

बदमाशों ने जाते समय दुकानदार की बाइक और स्कूटी की चाबियां भी चुरा लीं, ताकि उनका पीछा करना नामुमकिन हो जाए। चोरी की सूचना पाकर दौलत सिंह ने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है। शहर के विभिन्न इलाकों में व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *