साहब! मेरी 16 साल की बेटी ज्योति को पोहरी का दिलीप भगाकर ले गया है, मर गई या जिंदा है कोई पता नहीं…

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां एक 16 बर्षीय नाबालिग के घर से बिना बताए चले जाने के मामले में युवती के परिजनो ने पोहरी के युवक दिलीप पर ज्योति को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। बता दे कि मामले में सुभाषपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज है।
जानकारी के अनुसार लख्खू लोहपीटा पुत्र हरि लोहपीटा निवासी बैराड़ हाल निवासी इंदरगढ़ मंडी प्रांगण ने बताया कि बीते 8 मई 2025 को बह अपनी टपरिया में अपनी तीन लड़कियों व पत्नि के साथ सो रहे थे इसी दौरान रात में हमारी बेटी ज्योति लोहपीटा उम्र 16 साल घर से बिना बताए कहीं चली गई है। मामले में थाना सुभाषपुरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।
गुरूवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर लख्खू आदिवासी ने बताया कि उसे शक है कि उसकी लड़की को पोहरी का रहने बाला दिलीप लोहपीटा अपने साथ भगाकर ले गया है। बताया कि उनकी बेटी ज्योति अपने साथ सोने चाँदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई। फिलहाल दोनो का कोई सुराग नही लगा है। पीडित पिता का कहना है कि मेरी बेटी मर गई या जिंदा है अपनी बेटी का सुराग लगाने एसपी सेे मांग की है।