Picsart 25 06 05 17 53 08 936

SHIVPURI NEWS-एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Picsart 25 06 05 17 53 08 936

शिवपुरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दीपक उर्फ गोलू गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 4 जून 25 को एक साल से फरार स्थाई वारंटी आरोपी दीपक उर्फ गोलू पुत्र मानगिरी गोस्वामी निवासी ग्राम घटाई थाना पोहरी को घेराबंदी कर ग्राम घटाई थाना पोहरी से वारंटी जो मारपीट सहित अन्य धाराओं में फरार था को आर.सी.टी क्रमांक 63/19 में गिरफ्तार किया ।

इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, प्रआर राजीव छारी, आर सदन भिलाला, आर राघवेन्द यादव आर कुलदीप, आर अरविन्द आर सियाराम की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *