SHIVPURI NEWS-एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दीपक उर्फ गोलू गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 4 जून 25 को एक साल से फरार स्थाई वारंटी आरोपी दीपक उर्फ गोलू पुत्र मानगिरी गोस्वामी निवासी ग्राम घटाई थाना पोहरी को घेराबंदी कर ग्राम घटाई थाना पोहरी से वारंटी जो मारपीट सहित अन्य धाराओं में फरार था को आर.सी.टी क्रमांक 63/19 में गिरफ्तार किया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, प्रआर राजीव छारी, आर सदन भिलाला, आर राघवेन्द यादव आर कुलदीप, आर अरविन्द आर सियाराम की सराहनीय भूमिका रही है।
Advertisement