SHIVPURI में 20 दिन से पानी सप्लाई बंद होने से परेशान लोग: महिलाएं बोली-मजदूरी करें या पानी भरें, पैसा देकर भी पानी नहीं मिल रहा

शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड नंबर 38 फक्कड़ कॉलोनी से है जहां बीते 20 दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। इससे परेशान कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को फिजिकल इलाके के संपवेल कार्यालय का घेराव किया। मजदूरी कर परिवार चलाने वाली गिरजा बाई आदिवासी ने कहा कि वे या तो मजदूरी कर सकती हैं या पानी भर सकती हैं। दोनों काम एक साथ करना संभव नहीं है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
रामदेवी ने कहा कि कॉलोनी में मजदूर परिवारों की संख्या ज्यादा है। वे 800 रुपए का पानी का टैंकर नहीं मंगवा सकते हैं। नगर पालिका ने पानी की सप्लाई बंद कर दी है और टैंकर भी नहीं भेजे जा रहे हैं। स्थानीय निवासी दिलीप रजक ने बताया कि पहले हर 4 से 8 दिन में एक बार पानी आ जाता था। लेकिन अब लोगों को बाणगंगा और भूत पुलिया से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।
वहीं इस मामले में नगर पालिका के उपयंत्री रंजीत कापरे का कहना है कि कॉलोनी में आखिरी बार 27 मई को पानी की सप्लाई की गई थी। इसके बाद दो बार मोटर खराब हो गई। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शुक्रवार तक पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही तुरंत राहत के लिए टैंकर भी भेजे जाएंगे।