Picsart 25 06 05 17 12 19 915

SHIVPURI में रंजिशन युवक को लाठी-कुल्हाड़ी से पीटा: भाई को पीठ में दांतो से काटा, 4 पर FIR

Picsart 25 06 05 17 12 19 915

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां पुरानी रंजिश के चलते चार लोगो ने मिलकर एक युवक के साथ लोह की रोड व लाठी-कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार लवकुश पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम अहरबानपुर ने बताया कि 4 जून 2025 को समय करीब 6 बजे शाम को अहरबानपुर तालाब के पास पुरानी रंजिश पर से गावं के चम्पा केवट, अशोक केवट, दीपक केवट, कल्ला केवट ने गाली-गलौज की जब गाली देने से मना किया तो चारो ने उसकी लाठी टायरलीवर, कुल्हाडी से मारपीट कर दी। इस दौरान लवकुश के भाई को भी दांतों से पीठ में खा लिया था।

घटना के बाद पीडित ने अपने पिता व भाई के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने 4 आरोपियों के विरूद्ध धारा 296,115(2),118(1),351(3),3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *