Picsart 25 06 05 17 09 54 843

SHIVPURI में पुलिस की पैदल गश्त: शराब दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों की निकाली हवा, संदिग्धों से पूछताछ

Picsart 25 06 05 17 09 54 843

शिवपुरी। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए नई रणनीति अपनाई है। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शहर में पैदल गश्त की जा रही है।

कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बुधवार शाम अपनी टीम के साथ माधव चौक समेत शहर के प्रमुख इलाकों में गश्त की। पुलिस ने दुकानों और गुमटियों के पास अनावश्यक रूप से बैठे युवकों को चेतावनी दी। शराब दुकानों के बाहर सड़क पर ट्रैफिक का कारण बन रही बाइक की हवा भी निकाली गई। साथ ही वहां बैठे लोगों को हटाया गया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एसपी के आदेश पर थाना क्षेत्र में रोज शाम 6 बजे से देर रात तक अलग-अलग जगहों पर गश्त जारी रहेगी। इससे बदमाशों में डर का माहौल बनेगा और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *