Picsart 25 06 01 20 30 19 241

माता मंदिर की दानपेटी से चोरी कर ले गया गोपाल: SI दिनेश नरवरिया ने नगदी सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

Picsart 25 06 01 20 30 19 241

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने सिघारई माता मंदिर मे दानपेटी से चोरी करने वाले आरोपी गोपाल लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी के 7 हजार 360 रूपए बरामद किये है।

जानकारी के अनुसार 1 जून 2025 को फरियादी के द्वारा माता मंदिर सिघारई की दानपेटी से पैसे चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना इन्दार पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान थाना इन्दार पुलिस द्वारा आरोपी गोपाल लोधी पुत्र पहलवान लोधी उम्र 35 साल निवासी ठाटी थाना इन्दार को गिरफ्तार कर दानपेटी से चोरी की गई रकम 7360 रूपये बरामद किये गये।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह नरवरिया थाना प्रभारी इन्दार, सउनि बजंरग सिंह जादौन ,प्र.आर. जितेन्द्र सिंह जाट, आर.सुनील भील, आर. कमल जामौद, आर.रिकूं माहौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *