कोलारस में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद प्रशासन एक्शन में: हटाया अतिक्रमण, व्यपारियों ने किया बाजार बंद

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे से है जहां मंगलवार शाम सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बुधवार को प्रशासन ने एबी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। 23 वर्षीय अंकित गुप्ता स्थानीय व्यापारी का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार सुबह से ही प्रशासनिक टीम एबी रोड पर सक्रिय हो गई। जगतपुर तिराहा से कोलारस पुलिस थाना तक सड़क के दोनों ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। दुकानों के बाहर बनाए गए टीन शेड, चबूतरे और ठेलों को जेसीबी मशीन से हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान एसडीओपी अवनीश शर्मा, सीएमओ संजय श्रीवास्तव, तहसीलदार सचिन भार्गव, टीआई रवि चौहान, नगर पालिका का अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।
एक्सिस बैंक के पास मंगलवार को नशे में धुत ट्रक चालक ने स्कूटी सवार अंकित गुप्ता को कुचल दिया था। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वह व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता का इकलौता बेटा था।